सिंदूर वितरण कार्यक्रम वाले मामले में भी पहले देश के मीडिया संस्थान ने खबर चलाया कि देशभर में भाजपा घर घर जाकर सिंदूर वितरण करेगी, जनता खासकर महिलाओं ने विरोध जताया तो BJP IT सेल का अमित मालवीय ने खबर को फेक बता दिया… अब खबर आई कि 3 हजार से ऊपर के UPI पेमेंट पर सरकार चार्ज वसूलेगी, लोगों का विरोध आया कि अब 2999 से अधिक पेमेंट करेंगे ही नहीं या पेमेंट कैश में किया जाएगा तो अब सरकार इन खबरों को नकार दिया है…अब सरकार ने इन खबरों को फर्जी बताया है… ये कई बार हो चुका है, पहले मीडिया द्वारा खबरे फैलाकर जनता के मूड का टेस्ट लिया जाता है अगर जनता का मूड सकारात्मक है तो खबर सही नहीं तो खबर फेक?



